#अपराध

November 28, 2024

हिमाचल में एक और माफिया: लकड़ी से भरे 15 वाहन पकड़े, रैकी करने वाले भी धरे

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया और नशा माफिया के बाद अब वन माफिया सक्रिय हो गया है। जिन पर बीती रात को सीआईडी, पुलिस और वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हिमाचल के ऊना जिला में सीआईडी और पुलिस, वन विभाग 15 गाड़ियों को लकड़ी के साथ कब्जे में लिया है। बड़ी बात यह है कि इस लकड़ी को ठिकाने लगाने के लिए वन माफिय ने लकड़ी से भरी गाड़ियों के आगे रैकी करने के लिए अन्य वाहन भी भेजे थे।

वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई

पुलिस और वन विभाग की टीम ने बीती रात को नाकाबंदी कर लकड़ी तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता पाई है। पुलिस के अनुसार हिमाचल से यह लकड़ी पड़ोसी राज्य पंजाब ले जाई जा रही थी। सीआईडी की टीम ने गाड़ियों के वैध दस्तावेज ना होने पर सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। वहीं इन गाड़ियों को बॉर्डर पार करवाने के लिए आगे रैकी कर रहे वाहन चालकों को भी पकड़ लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आधी रात को दहक उठी झोपड़ी, खाक हो गया व्यक्ति

पंजाब ले जाई जा रही थी अवैध लकड़ी

वन विभाग की मानें तो यह लकड़ी कांगड़ा जिला से लाई जा रही थी और उसे अवैध तरीके से पंजाब के होशियारपुर भेजा जा रह था। बताया जा रहा है कि सीआईडी को अवैध लकड़ी की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर सीआईडी ने वन और पुलिस विभाग की मदद से अंब और गगरेट में नाकाबंदी की हुई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह इसी दौरान वहां पर एक एक कर 15 वाहनों को लकड़ी के साथ पकड़ा गया। जब वाहन चालकों से लकड़ी को लेकर वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागज पेश नहीं कर पाए, जिस पर सीआईडी ने सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।

सीआईडी, पुलिस और वन विभाग ने की कार्रवाई

सीआईडी ने गगरेट उप मंडल में कार्रवाई को अंजाम दिया। जबकि पुलिस और वन विभाग की टीमों ने अंब और चिंतपूर्णी में नाकेबंदी करते हुए 15 वाहन पकड़े। जिला वन अधिकारी सुशील राणा का कहना है कि मामले को पुलिस के सपुर्द कर दिया गया है। लकड़ी तस्करी करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले उजड़ा सुहाग, अब बेटे ने की कोख सूनी- महिला पर टूटा दुखों का पहाड़

कौन से पेड़ों की थी लकड़ी

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी गाड़ियों में सरीं, कैम्बल, रजैण व तुणी आदि की लड़की पाई गई है। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पकड़ी गई सभी गाड़ियां जिला कांगड़ा के विभिन्न डिवीजनों के अधीन पड़ते अलग.अलग क्षेत्रों से लोड होकर होशियारपुर जा रही थीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख