ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में सोमवार को जमीन के टुकड़े के लिए हुए विवाद ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। एक परिवार के जहां पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं हत्या करने वाले आरोपी की तीन पीढ़ियां सलाखों के पीछे पहुंच गईं। भदसाली गांव में हुए इस डबल मर्डर के बाद मंगलवार देर रात को पिता पुत्र के शव उनके घर लाए गए। जिनका बुधवार को एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
डबल मर्डर से सहम गया था पूरा गांव
इस घटना से पूरा गांव सहम गया। हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। लोगों का यही कहना है जमीन का विवाद हर घर में होता है, लेकिन जमीन के टुकड़े के लिए पिता पुत्र की जान लेना किसी भी तरह से सही नहीं है। पिता पुत्र के शव जैसे ही उनके घर में पहुंचे तो हर तरफ चीख पुकार मच गई। किसी को यह समझ नहंी आ रहा था कि एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दहके घर के बाहर रोती मां, ‘मेरे बच्चे को बचा लो’… 15 घंटे बाद मिली मासूम की देह
दो मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
बता दें कि भदसाल गांव में हुए गोली कांड में पिता संजीव कुमार और बेटे रविंद्र कुमार उर्फ रिंकू की मौत हो गई थी। रविंद्र कुमार की दो छोटी छोटी बेटियां हैं, जिनके सिर से उनके पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। रविंद्र की पत्नी के आंसू सूखने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कुछ ही क्षणों में उसका पूरा संसार उजड़ गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी गाड़ी से मिली चरस, टिफिन बॉक्स में छुपाकर ले जा रहे थे दो लोग
एक साथ हुआ पिता पुत्र का अंतिम संस्कार
संजीव कुमार का दूसरा बेटा और रविंद्र का बड़ा भाई भारतीय सेना में तैनात है। मंगलवार को वह घर पहुंचा, जिसके बाद बुधवार को पिता पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। संजीव कुमार की चिता को उसके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी, जबकि रविंद्र की चिता को उसकी बड़ी बेटी ने अपने ताया के साथ मिलकर अंतिम विदाई दी। इस दिल को दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेंट करते चौथी मंजिल से गिरा पेंटर, नहीं बच सकी जान- पसरा मातम
जमीन के टुकड़े के लिए उजाड़ दिए दो परिवार
पिता पुत्र के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। हर किसी के चेहरे पर इस घटना का अफसोस दिख रहा था। हर कोई यही कहता नजर आ रहा था कि निहत्थे पिता पुत्र पर गोली चलाने वाला कायर था। जिसने रविंद्र के सीने पर तो उसके पिता के पेट में गोली दाग दी। आरोपी ने संजीव और रविंद्र का परिवार तो उजाड़ ही दिया, लेकिन अपना परिवार भी कहीं का नहीं छोड़ा।
एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार
आरोपी देशदीप जसवाल के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक ही परिवार के गिरफ्तार आरोपियों में भदसाली निवासी रमेश चंद्र के साथ उसके बेटों ओमप्रकाश, देशदीप जसवाल और पोता अनुज जसवाल पुलिस हिरासत में हैं। वहीं पांचवा आरोपी हरदीप राणा उर्फ हनी भी रमेश चंद के परिवार से ही बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बूढ़े बाप ने खोया इकलौता सहारा, कंधों पर आई परिवार की जिम्मेदारी
अभी भी घटनास्थल पर खड़ी हैं मृतकों की गाड़ियां
इस घटना के दो दिन बाद भी मृतक पिता पुत्र की गाड़ियां भदसाली गांव के बीच से गुजरने वाले सड़क मार्ग पर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास बीच सड़क पर खड़ी हैं। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए इन गाड़ियों को वहां से नहीं हटाया है। वहीं पूरे क्षेत्र को सील किया हुआ है, जहां 24 घंटे पुलिस का पहरा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सोमवार को जमीनी विवाद में रविंद्र कुमार उर्फ रिंकू पर देशदीप जसवाल ने 315 बोर की राइफल से गोलीबारी कर दी थी। पहली गोली रविंद्र के सीने में लगी थी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई थी। आरोपी ने दूसरी गोली गाड़ी पर चलाई थी। वहीं तीसरी गोली रविंद्र के साथ बैठे युवक जसविंद्र पर चलाई थी, लेकिन वह बच गया। जसविंद्र ने ही रविंद्र के पिता संजीव को इसकी जानकारी दी और वह भी मौके पर पहुंचे। जिस पर आरोपी देशदीप ने संजीव कुमार पर भी गोली चला दी और उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दहके कबाड़ गोदाम में खाक हो गई 4 साल की मासूम, मां अस्पताल में भर्ती
पुलिस जांच में जुटी
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस डबल मर्डर के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में फॉरेंसिक से लेकर बैलिस्टिक जांच टीम ने सुबूत जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।