#अपराध

November 24, 2024

जो हाल मनोहर का हुआ- वैसा तेरा भी करेंगे-खनन माफियाओं की महिला को धमकी

शेयर करें:

अंब (ऊना)। हिमाचल के ऊना जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गई हैं। महिला के साथ यह मारपीट मुस्लिम समुदाय के लोगांे ने की है। जिसका कारण महिला द्वारा उनकी अवैध खनन की शिकायत करना था। आरोपियों ने महिला और उसके पति को जान से मार देने की भी धमकी दी है।

चंबा की तरह हत्या करने की दी धमकी

मामला पुलिस थाना अंब के तहत आते दलोह गांव का है। यहां अवैध खनन करने की शिकायत करने पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगांे ने एक महिला के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे पकड़ कर घसीटा और उसके साथ गलत हरकतें की। इसी बीच जब उसका पति बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। यही नहीं चंबा में हुई हत्या की ही तरह उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।

जमीन पर कर रहे थे अवैध खनन

पुलिस को सौंपी शिकायत में दलोह गांव निवासी महिला सुषमा पत्नी सुरिंद्र कुमार ने बताया कि वह बीते रोज शाम को वह अपने पति के साथ अपनी जमीन की तरफ गई थी। जहां उसने देखा कि दलोह खड्ड पुल से लगभग दो किमी दूरी पर मुहम्मद अशरफ निवासी गंगोटी डाकघर सपौरी तहसील अंब उनकी जमीन पर खनन कर रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

आरोपियों ने की अश्लील हरकतें

महिला का आरोप है कि जब वह अपनी जमीन से वापस आने लगे, तभी एक गाड़ी उनके सामने आकर रूकी और उसमें से आरोपी लियाकत अली, मोहम्मद अशरफ, रियाज, नसीब मोहम्मद व गोहलां बीबी उतरे। इन लोगों ने पीड़ित महिला का रास्ता रोका और गाड़ी से उतरकर उसे बाजू से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को जमीन पर घसीटा और मारपीट की। महिला ने बताया कि लियाकत अली, रियाज व मुहम्मद अशरफ ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बेजुबानों को बचाने के लिए शख्स ने दे दी खुद की जान, ट्रेन की चपेट में आया

पति पर किया जानलेवा हमला

पीड़िता के बचाव के लिए जब उसका पति आगे आया तो आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उन्हंे जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की। महिला के अनुसार आरोपी लियाकत अली ने सहित अन्य ने उन्हंे धमकी दी है कि जैसे चंबा में हत्या हुई है, वहीं हाल अब तुम्हारा भी किया जाएगा। इसी बीच एक गाड़ी के आने की आवाज सुन कर आरोपी भाग गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

पुलिस कर रही मामले की जांच

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि दलोह गांव में हुई घटना को लेकर महिला की शिकायत में लगाए आरोप गंभीर है। इसकी पूरी जांच की जाएगी। सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा। आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें : संस्कृत विवि में ‘तिलक’ लगाने-‘जय श्री राम’ बोलने से रोका, छात्रों ने किया बवाल बता दें कि हिमाचल के चंबा जिला के चुराह में मनोहर हत्या कांड काफी सुर्खियों में रहा था। मनोहन की हत्या मुस्लिम समुदाय के एक परिवार ने मिलकर की थी। जिसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया था। मनोहर की हत्या के बाद चंबा में काफी बवाल हुआ था और गुस्साए लोगों ने मनोहर की हत्या करने वाले लोगों के घर को जला दिया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख