ऊना। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में 60 साल पुराना मंदिर तोड़ने के बाद अब ऊना जिला में मंदिर पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है। मामला ऊना जिला के उपमंडल अंब के सूरी का है। यहां एक मंदिर पर कब्जा करने के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दो गुटों के करीब 50 लोग शामिल हुए। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मारपीट में पांच लोग घायल भी हुए हैं।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने दर्ज करवाई शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार सूरी पंचायत एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह रविवार को अपने दो अन्य साथियों राजिंद्र कुमार और जगदेव सिंह के साथ मंदिर का गेट बंद कर बाहर बैठे थे। इसी बीच उनकी शिकायत पर मामले की जांच करने के लिए दो पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।
जबरन मंदिर में घुसे 20 से अधिक लोग
कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने जैसे ही पुलिस अधिकारियों के लिए मंदिर का गेट खोला, इसी बीच प्रताप सिंह, भवानी सिंह सहित करीब 20 से अधिक लोग भी जबरन मंदिर में घुस आए और आते ही इन लोगों ने हम पर हमला कर दिया। हमले की बात सुन कर मेरी पत्नी और बेटा हमे बचाने के लिए वहां पहुंचे तो इन उपद्रवियों ने पत्नी और बेटे के साथ साथ पुलिस पर भी हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार
पत्नी बेटे सहित पुलिस पर किया हमला
उपद्रवियों के हमले से पत्नी और बेटा घायल हो गए हैं। कुलदीप कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी कैंसर की मरीज है। इस मारपीट में उसकी पत्नी बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद पत्नी को उपद्रवियों के चंगुल से बचाया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए कब और कहां होंगे इंटरव्यू
मंदिर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं लोग
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि यह लोग मंदिर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और हर दिन यहां आकर मारपीट करते हैं। कुलदीप कुमार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा है कि मंदिर में 50 के करीब लोग एकत्रित हो गए थे। जिनमें जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के पास चारा लाने गई थी महिला, पेड़ से गिरी- नहीं बच पाई जा.न
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाई शिकायत
वहीं दूसरी तरफ प्रताप सिंह पुत्र मेहन सिंह निवासी सूरी तहसील ने भी पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह हर दिन मंदिर में सिर्फ माथा टेकने जाते हैं। रविवार को जब वह मंदिर पहुंचा तो वहां कुलदीप सिंह, अविनाश कुमार सहित 24 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इन हमलावरों में तीन से चार महिलाएं भी थीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गोबर खरीद शुरू, 3 रुपए के हिसाब से खरीदा- और बढ़ सकते हैं दाम
क्या बोले पुलिस अधिकारी
वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने पांचों घायलों का मेडिकल करवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।