#अपराध

September 7, 2024

मां-बाप को अकेला छोड़ गया 27 वर्षीय युवक, HRTC बस से टकराई थी बाइक

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना के जिला में हुआ है। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से एक बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में युवक की मौत हो गई है।

बेटे की मौत से परिजनों को लगा गहरा सदमा

मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के उपमंडल अंब के कुठियाड़ी में एचआरटीसी की बस से टकराने के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। युवक अभी मात्र 27 साल का था। युवक की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। वहीं मृतक युवक के माता पिता को गहरा सदमा लगा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल से अमृतसर जा रही बस रास्ते में पलटी, डेढ़ दर्जन लोग थे सवार

27 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत

मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय रजत कुमार निवासी ठठ्ल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों के भी बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि बस चालक ने बाइक सवार युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन फिर भी बाइक सवार बस से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।

अचानक लिंक रोड़ से निकल कर बस से टकराया युवक

पुलिस के पास मतवार सिंह राणा ने मामला दर्ज करवाया है। मतवार सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार रात को चंडीगढ़ से ऊहल के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बस में सफर कर रहा था। इसी बीच जब रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर बस कुठियाड़ी के पास पहुंची तो अचानक एक बाइक सवार युवक लिंक रोड से निकलकर मेन रोड़ के बीच में आ गया और बस से टकराने लगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल- ‘प्यारी बहना’ योजना में सरकार ने दिया झटका, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

बस चालक ने बचाने का किया प्रयास

मतवार सिंह ने बताया कि बाइक सवार को बस की तरफ आते देख बस चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस को दूसरी दिशा की तरफ मोड़ दिया। लेकिन बाइक सवार युवक बस की बांई तरफ टकराकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल अंब लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया‌। यह भी पढ़ें: हिमाचल : फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा

रास्ते में ही दम तोड़ गया रजत

रजत ने घावों का ताव ना सहते हुए ऊना पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रजत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख