#अपराध

June 23, 2024

24 साल की युवती का सबकुछ लुट गया: प्रेमी के चाचा-जीजा और भाई पर भी केस

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक 24 साल की युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इस बीच युवती गर्भवती भी हो गई, तो युवक ने कोई दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। अब युवक शादी करने से मुकर गया है। पीड़ित युवती ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने युवक के अलावा उसके चाचा जीजा और भाई के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है। युवती ने युवक के अलावा अन्य तीनों पर भी उसके साथ जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं।

शादी का झांसा देकर साढ़े तीन साल किया दुष्कर्म

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि ऊना जिला के एक गांव का युवक पिछले साढ़े तीन साल से उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में डूब गया 20 साल का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने

इसकी शुरूआत उस समय हुई जब वह साढ़े तीन साल पहले नालागढ़ में अपनी बहन के साथ रहती थी। युवक भी वहीं पर निजी कंपनी में काम करता था। अपने जिला और गांव का होने के चलते वह युवक से बात करने लगी थी।

दवाई खिलाकर एक बार करवाया गर्भपात

इसी बीच एक दिन युवक उसे बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। उसके बाद वह जब भी मिलता तो शादी की बात करता और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 72 साल की महिला ने पी लिया मिट्टी का तेल- अस्पताल ले गए मगर यह सिलसिला साढ़े तीन साल तक चलता रहा। इसी बीच वह एक बार गर्भवती भी हो गई। लेकिन युवक ने कोई दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।

युवक के चाचा जीजा और भाई ने भी की जबरदस्ती

कुछ समय तक नालागढ़ में काम करने के बाद वह ऊना के एक औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में काम करने चला गया। अभी कुछ दिन पहले ही जब वह शादी की बात करने के लिए युवक के घर गई तो युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज होगी बारिश: 6 दिन तक खराब रहेगा मौसम- जानें डिटेल यही नहीं युवक की मिलीभगत से उसके चाचा जीजा और भाई ने भी उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक सहित तीन अन्य पर भी केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख