ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक हादसा सामने आया है। यहां पुलिस थाना बंगाणा के तहत मलवाड़ी में 21 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुनीष कुमार निवासी नलवाड़ी के रूप में हुई है। युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने निगला ज़हर
जानकारी के मुताबिक मुनीष कुमार निवासी नलवाड़ी ने देर रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की जब तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
यह भी पढें: घर के पास से अगवा कर ली महिला, पाकिस्तानी नंबर से फोन कर मांगी फिरौती
लेकिन युवक ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों निगला, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने बताया कि बंगाणा पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बहुत जल्द मामले की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा।
हिमाचल से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें
भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के लिए प्रचार कर रहा था कार्यकर्ता, चली गई जान
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कल प्रचार. प्रसार का अंतिम दिन था। जिसके लिए सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगाकर फील्ड में डेट रहे। मगर इस बीच एक बेहद दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सतलुज नदी में कूद गई महिलाए बाहर निकाली पर नहीं बची थी जान
हिमाचल में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। कई लोग गलती से इन नदी नालों में बह रहे हैं तो कई खुद ही इन उफनती नदियों में छलांग लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने उफनती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने महिला के शव को नदी से बरामद कर लिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें