कुल्लू। हिमाचल प्रदेश को नशा कारोबारियों द्वारा उड़ता पंजाब बनाने के प्रयास तकरीबन रोजाना जारी हैं। मगर इन सबके मंसूबों पर प्रदेश पुलिस नकेल कसने में लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। ताज़ा मामला कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है। जहां मनाली पुलिस ने बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों से चरस की बड़ी खेप बरामद की है।
मात्र 21 और 24 साल के हैं नशा तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार, नाके के दौरान पुलिस ने जब एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका तो उनसे 429 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय कुमार पुत्र चन्देराम उम्र 24 साल है। अजय कुल्लू जिला के खड़ीहार का रहने वाला है। दूसरे युवक की पहचान राकेश पुत्र अमरचंद उम्र 21 साल भेखली जिला कुल्लू के रूप में की गई है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी-मजदूरी कर पालता था परिवार, किराए के कमरे में मिली देह
उन्होंने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का उद्देश्य नशे के जाल को तोड़ना है और इसके लिए सभी संभावित स्थानों पर सतर्कता बढ़ाई जा रही है।
एसपी कुल्लू ने की जनता से अपील
उन्होंने आगे कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि समाज में फैल रहे नशे के खतरे को नियंत्रित किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टल्ली होकर पड़े रहे ‘मास्टर जी’, शिक्षा विभाग ने ऐसे होश लाई ठिकाने
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। पुलिस इस मामले में और भी कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है ताकि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को न्यायिक कार्रवाई के दायरे में लाया जा सके।