कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से एक गर्भवती महिला के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है। महिला का नाम इंदु बाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लापता हुई महिला, शनिवार शाम चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची थी और तभी से लापता है।
सास के साथ आई थी: कहां गई, पता नहीं
बतौर रिपोर्ट्स, 24 वर्षीय गर्भवती इंदु बाला पालमपुर निवासी बताई जा रही है, जो कि अपनी सास के साथ शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में दाखिल हुई थी।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
यहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने महिला का अल्ट्रासाउंड और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा। इन्दुबाला इन्हीं टेस्ट को करवाने के बाद रिपोर्ट लेने गई थी और तब ही से लापता हो गई। अब इन्दुबाला कहां है, इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
पूरी रात ढूंढते रहे लोग, अब FIR दर्ज
लापता गर्भवती को ढूंढने के लिए टांडा अस्पताल की सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस चौकी टांडा के कर्मचारी पूरी रात कोशिश करते रहे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
इंदु को तलाश करने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया लेकिन फिर भी गुमशुदगी की यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई है।
यह भी पढ़ें : बारात की गाड़ी खड्ड में बही: 8 लोग थे सवार, 5 लोगों की देह बरामद
आज इंदुबाला के मायके और ससुराल पक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उसे ढूंढने की कोशिश की, साथ ही इस मामले में FIR भी दर्ज करवाकर पुलिस से उसे जल्द ढूंढने का निवेदन किया है।
हिमाचल से जुड़ी इस ब्रेकिंग न्यूज को भी पढ़ें
बारात की गाड़ी खड्ड में बही: 8 लोग थे सवार, 5 लोगों की देह बरामद
हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच ऊना जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह में जा रहे लोगों की इनोवा गाड़ी खड्ड में बह गई है। इस गाड़ी में आठ लोग सवार थे…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें