सिरमौर। आजकल बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो काम या पढ़ाई के सिलसिले में अपने घर से दूर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग जिलों के बच्चे पढ़ाई के लिए किसी दूसरे जिले में किराए के कमरा लेकर रह रहे हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है कि जहां वो बच्चा रह रहा है- वो स्थान वहां के लोग सही हैं या नहीं।
दरअसल, कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि जिसके लिए फिर बाद में पछताना पड़ता है। इसी के चलते यह बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि उनका बच्चा कहां रह रहा है। वहां का माहौल कैसा है, लोग कैसे हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि बच्चा किसी बात से परेशान होता है पर माता-पिता उसकी बात को बचकाना बोल कर टाल देते हैं। मगर बाद में उन्हें कभी ना भूलने वाले गम मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय रिधम के सामने कार चालक ने मां और बहन को कुचला, लौट रहे थे घर
किराए के कमरे में रहती थी नाबालिग
ताजा मामला हिमाचल प्रेदश के सिरमौर जिला से सामने आया है। जहां नाहन में एक किराए के कमरे में रहने वाली नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 17 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई हैृ- जो कि संगड़ाह उपमंडल की रहने वाली थी। वर्तमान में तमन्ना तेलियां मोहल्ला कच्चा टैंक में रह रही थी।
पिता ने मकान मालिक पर जड़े आरोप
मृतका के पिता ने मकान मालिक के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उनका कहना है कि मकान मालिक ने ही उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हिमाचल में स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC से दुखद खबर
ITI में दाखिला लेने आई थी लड़की
आपको बता दें कि यह मामला नाहन के कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत तेलियां मोहल्ले से सामने आया है। नाबालिग लड़की यहां ITI में दाखिला लेने आई थी और पिछले एक महीने से यहीं किराए के कमरे में रह रही थी।
किराए के कमरे में रहती थी
जानकारी के अनुसार, कच्चा टैंक पुलिस चौकी को एक शख्स ने सूचना दी कि उसके घर में किराए के कमरे में रह रही लड़की ने सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के पिता और अन्य लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला।
यह भी पढ़ें: घर से निकला शख्स, रास्ते में भालू के साथ हुए दो-दो हाथ : जानें फिर..
फंदे पर लटकी मिली बेटी
इसके बाद लड़की के शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव का निरीक्षण कर मौके पर वीडियोग्राफी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद मृतका के परिजनों और मकान मालिक के बयान दर्ज कर लिए।
सुसाइड करने के लिए बेटी को उकसाया
मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि मकान मालिक ने ही उनकी बेटी को यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर किया है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हर पहलू की हो रही गहनता से जांच
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव उसके पिता को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।