सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर शहर के वार्ड नंबर 13 में खून से लथपथ एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है।
सबसे पहले बच्चों ने देखा मां का शव
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया की दोपहर के वक्त में जब महिला के बच्चे स्कूल से पढ़ाई करके वापस लौटे तो उन्होंने शोर मचाया। बच्चों का शोर सुनकर जब लोग अपने घरों से बाहर आए तो उन्होंने पाया कि घर के अंदर महिला का शव नग्न और खून से सना हुआ पड़ा था। इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।
कौन थी जान गंवाने वाली महिला ?
जान गंवाने वाली महिला का नाम सुमन बताया गया है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के करीब रही होगी। मृतक महिला मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी और अपने पति मुकेश के साथ लंबे अरसे से हिमाचल में ही रहकर छोटा-मोटा काम किया करती थी।
हरियाणा का रहने वाला है पति
मृतक महिला का पति मुकेश मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है जो की देवभूमि अपार्टमेंट में मिस्त्री का काम करता था। सामने आ रही जानकारी के अनुसार महिला का पति रोज की तरह काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था। मगर जब मकान मालिक ने उसे फोन पर इस बात की सूचना दी कि उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ है तब वह मौके पर पहुंचा।
पहले भी इस वार्ड में हुआ था एक और मर्डर
उधर पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना करने के बाद फॉरेंसिक जांच करने के लिए टीम को बुलाया गया है जिससे कि इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ कोई भी सबूत पीछे ना छूट जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर मार खाए पंजाबी: लोकल बंदे के सिर पर फोड़ी थी बियर बोतल- क्रॉस FIR
पुलिस द्वारा इस हत्याकांड के संबंध में घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही साथ वार्ड नंबर 13 में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिससे कि आरोपी को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकपाल ने हड़प लिया 12 लोगों का पैसा: पूरे 7 लाख 87 हजार 50 रुपए
शुरुआती छानबीन के अनुसार यह मामला हत्या का मालूम पड़ता है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 13 में ही आज से कुछ दिन पहले एक और हत्या की गई थी। उस मामले में एक घर की बहू का मर्डर हो गया था इसके बाद अब नया मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल है।