#अपराध

July 28, 2024

ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, बेटे की आंखों के सामने स्वर्ग सिधार गया पिता

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेटे की आंखों के सामने ही उसके पिता की मौत हो गई है। यह हादसा कंडाघाट-शिमला हाइवे पर आज रविवार को हुआ। इस हादसे में बेटा भी गंभीर रूप् से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

स्कूटी पर जा रहे बाप बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर

दरअसल रविवार को दर्शन सिंह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर से निकला था। जब दोनों बाप बेटा कंडाघाट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर टनल देहू चौकी के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दर्शन सिंह की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दर्शन सिंह के शव को कब्जे में लिया, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कंडाघाट भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: शादी में गया था संजू, नदी में डूब गया, देखते रह गए किनारे खड़े दोस्त

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जबकि घायल को सिविल अस्पताल कंडाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें

स्कूटी पर मायके जा रही थी महिला शिक्षिका, बस की टक्कर से स्वर्ग सिधारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई है। महिला एक शिक्षिका थी और चंबा जिला के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थी। यह हादसा कांगड़ा जिला के ज्वाली-जसूर मार्ग पर हरनोटा फाटक के पास हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क धंसने से खाई में ट्रक समेत गिरा चालक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सुन्नी इलाके में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रक चालाक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख