#अपराध

July 14, 2024

पिता के साथ जा रहा था 28 साल का बेटा, रास्ते में खा लिया ज.हर, पसरा मातम

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में आज उस समय एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके जवान बेटे की मौत हो गई। उनके 28 साल के बेटे की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हुई है। हालांकि तबीयत बिगड़ने पर लाडले को बचाने की उम्मीद लिए वह उसे अस्पताल लेकर भी पहुंचे, लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई और उसकी मौत हो गई।

28 साल का बेटा स्वर्ग सिधारा

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय ललित पुत्र गौरी शंकर के रूप में हुई है। जो सोलन के पैडी देयौठी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ललित अपने पिता के साथ कहीं जा रहा था। यह भी पढ़ें: भेड़ पालक पिता का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर : गरीबी में संघर्ष से चमकाया नाम वहीं अचानक ललित अचेत हो गया और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद ललित की हालत गंभीर देख उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

आईजीएमसी ले जाते समय ललित ने अपने पिता को बताया कि उसने रास्ते में ही जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके चलते उसके पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा है। इतना कहकर ही वह तारादेवी के समीप अचानक बेसुध हो गया। इसके बाद आईजीएमसी शिमला पहुंचने पर डॉक्टरों ने ललित को मृत घोषित कर दिया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

शव के निरिक्षण में नहीं मिला कोई सबूत

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शव के निरीक्षण में चोट और खरोंचों के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ा था ट्रक- उसी में जा घुसा बाइक सवार: थम गईं सांसें

पुलिस ने शुरू की छानबीन

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मृतक के विसरा को आगामी जांच के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अभी तक मृतक के परिवार ने उसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया हैए लेकिन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हर पहलू को नज़र में रखते हुए पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख