#अपराध

June 24, 2024

खुद से कर लिया खुद को किडनैप: घरवालों से बोला- एक लाख भेजो वरना..

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने एक फर्जी अपहरण मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। यहां बेकरी की दुकान चलाने वाले एक युवक ने पहले तो घरवालों को अपने अपहरण की झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद उसने बेहोशी की हालत वाली एक फोटो अपने परिजनों को भेजकर 1 लाख रुपए फिरौती की डिमांड कर डाली।

इस तरह पता चला कि किडनैप हो गया है

इस पूरे कांड को अंजाम देने वाले युवक का नाम अमन है, जो अपने घर से शूलिनी मेले में जाने की बात कहकर निकला हुआ था। मगर काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह मेले से वापस नहीं लौटा। इस बीच अमन का एक दोस्त उसके घर पहुंचा और उसने अमन की बेहोशी वाली तस्वीर उसके भाई को दिखाते हुए कहा कि अमन को किसी ने किडनैप कर लिया है और वह फिरौती की डिमांड कर रहा है। यह भी पढ़ें: एक्शन में सरकार: पहले दो घंटे थाने में बैठाया, फिर घर के बाहर चलवा दी JCB अमन के दोस्त ने अपना व्हाट्सएप खोलकर उसके घरवालों को सारे मैसेज दिखाए- जिसमें लिखा हुआ था कि अमन के पिता को बता दे कि अमन उनके पास है और वो घंटे भर के अन्दर 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दें। सारी बात समझाने के बाद अमन का भाई अभय गोयल पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करा दिया।

इस तरह पुलिस ने लगाया पता

इसके बाद जब पुलिस ने अमन की मोबाइल लोकेशन और CCTV के फुटेज खंगालते हुए उसकी लोकेशन को ट्रेस कर लिया और उसे हरियाणा के शाहपुर से खोज निकाला। मगर जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि अमन शाहपुर में एक गुरद्वारे के पास अकेला ही मौजूद था। ऐसे में जब उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अमन ने बताया कि उसने जानबूझ कर अपने अपहरण का ड्रामा रचा था। यह भी पढ़ें: मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत ने ली शपथ

इसीलिए रचा था अपहरण का स्वांग

अमन ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तौर पर परेशान चल रहा था और उसे पैसों की जरूरत आन पड़ी थी। मगर परिवार के साथ चल रहे मनमुटाव के कारण वह घर से पैसे नहीं मांग पा रहा था ऐसे में उसने अपने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। अमन ने बताया कि उसने खुद एक शौचालय के भीतर से अपनी बेहोशी वाली तस्वीर क्लिक की थी, जिसे उसने अपने अपहरण के सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया। अमन के मुताबिक़ वह में बैठकर शाहपुर गया था। बहरहाल अब अमन वापस लौट आया है लेकिन पुलिस उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई को अमल में ला रही है। मामले से जुड़ी छानबीन जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख