#अपराध

September 22, 2024

हिमाचल: कार में किया ऐसा सेटअप, पुलिस भी हुई हैरान; भरा था नशा और नगदी

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में नशे की तस्करी करने के लिए शातिर कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी यह लोग लग्जरी गाड़ियों में नशा तस्करी को अंजाम देते हैं तो कभी सरकारी और निजी बसों में नशे की खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का प्रयास करते हैं। बावजूद इसके हिमाचल पुलिस की नजर से यह लोग कभी नहीं बच पाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है।

सोलन में पुलिस ने अरेस्ट किया कुख्यात ड्रग डीलर

हिमाचल के सोलन जिला में पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग डीलर को गाड़ी में नशा तस्करी के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस ड्रग डीलर के पास से पुलिस ने नशे की खेप के साथ लाखों की नगदी भी बरामद की है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय चमन लाल उर्फ़ चन्नी पुत्र सोमनाथ निवासी सनेहर तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है। इस ड्रग तस्कर ने नशे की तस्करी के लिए अपनी कार में ऐसा जुगाड़ लगाया था कि उसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चमन लाल उर्फ चन्नी कार (एचपी 21 ए 9917) में नशे की खेप लेकर निकला है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने कार को पूरी तरह से चेक किया, लेकिन उन्हें नशा नहीं मिली। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी, लिहाजा पुलिस ने भी हार नहीं मानी और आरोपी की कार को डैशबोर्ड खोल दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : 14 साल की लड़की को तंग करता था गांव का युवक, मिली ऐसी सजा

डैशबोर्ड के अंदर बना रखी थी नशा छिपाने की जगह

कार का डैशबोर्ड खोलते ही पुलिस हैरान रह गई। यहां आरोपी ने ऐसा सैटअप कर रखा था, जिसमें वह लाखों का नशा छिपा सकता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 4.800 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किय। इसके साथ ही डैशबोर्ड में ही 1,27,500 नगद कैश भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार यह सारा पैसा नशीले धंधे से कमाया हुआ था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : जवान बेटे के जाने का गम ना झेल पाया फॉरेस्ट गार्ड, छोड़ गया दुनिया

आरोपी बड़ी चालाकी से करता था नशे का कारोबार

आरोपी चन्नी नालागढ़ का रहने वाला था और ट्रक यूनियन नालागढ़ में ही अपने नशे के कारोबार को चलाा था। आरोपी कुछ इस तरह से नशे का कारोबार करता था कि वह पुलिस उसे आसानी से पकड़ ही नहीं पाती थी। उसने कार में ही एक सेटअप कर रखा था, जिसमें वह नशे की खेप और कैश को छिपाता था। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती में पहली बार होगा डोप टेस्ट, फेल होने पर मिलेगी ये सजा

शातिर अलग तरीके से करता था नशे की डील

बताया जा रहा है कि आरोपी चन्नी का तरीका बिल्कुल अलग और बेहद शातिर था। वह अपने घर से निकलकर सीधे ट्रक यूनियन के इलाके में कार पार्क कर देता था और फिर यहीं से नशीली सामग्री की डील करता थाण् वो दिन.दहाड़े पुलिस और स्थानीय लोगों की नज़रों के सामने इस काले धंधे को करता था, लेकिन फिर भी उसे पुलिस और स्थानीय लोग उसे पकड़ नहीं पाते थे। यह भी पढ़ें: मंत्री चंद्र कुमार ने गौशाला को बताया स्लाटर हाउस, लोग बोले इस्तीफा दो

क्या कहते हैं एएसपी अशोक वर्मा

एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ड्रग माफिया को गिरफ़्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे होंगे। पूरे नेटवर्क का खुलासा होने से और भी कई लोग अरेस्ट हो सकते हैं। यह भी पढ़ें : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक जैसे, देश को तोड़ने का कर रहे प्रयास : अनुराग ठाकुर

किस तरह का नशा है भुक्की

भुक्की एक तरह का नशा होता है। इसे ज्यादातर ट्रक और अन्य चालक खाते हैं। इसमं एक चम्मच भुक्की खाने के बाद ऊपर से पानी पीकर उसे निगल लिया जाता है। ज्यादातर नशेड़ी इसे खाने के बाद मीठी चाय पी लेते हैं, जिससे इसका नशा दोगुना हो जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख