#अपराध

November 16, 2024

हिमाचल: पुलिस ने ढूंढ निकाली लापता किशोरी, घर छोड़ने की वजह सुन चौंक गए सभी

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है। लापता हुई लड़की ने घर छोड़ कर भागने की जो वजह पुलिस को बताई, उसे सुन कर पुलिस भी हैरान हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्कूल को निकली नाबालिग नहीं पहुंची घर

दरअसल सोलन जिला के देऊंघाट की रहने वाल एक नाबालिग 12 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन वह शाम को घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर पुलिस थाना में दर्ज करवाई और बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में नहीं मिल रहा सस्ता राशन, जानिए क्या है कारण

घर छोड़ने की वजह जान चौंक गई पुलिस

वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग की की तलाश शुरू की। पुलिस ने काफी मशकत के बाद लड़की को सोलन के नडोह गांव से बरामद कर लिया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब लड़की से घर छोड़ने का कारण पूछा तो लड़की ने हैरान कर देने वाली बात बताई। लड़की ने बताया कि उसे घर में परिजनों से डांट पड़ी थी, जिससे उसे गुस्सा आ गया और वह घर छोड़ कर चली गई। यह भी पढ़ें: CPS मामले के बीच CM सक्खू ने बुलाई कैबिनेट, यहां जानिए मीटिंग के ऐजेंडे

14 साल है लड़की की उम्र

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार देऊंघाट निवासी एक महिला ने सदर पुलिस थाने को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी 14 वर्ष की बेटी 12 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी। जिस पर पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करके त्वरित प्रभाव से किशोरी की तलाश शुरू की। यह भी पढ़ें : हिमाचल में होगी 900 वेटनरी फार्मासिस्टों की भर्ती, दूध के दाम भी बढ़ेंगे

परिजनों के हवाले की लड़की

काफी प्रयास के बाद सोलन के नडोह गांव के पास किशोरी पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी का सोलन के जोनल चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी सोलन के अनुसार पूछताछ में पता चला कि किशोरी माता पिता से मनमुटाव के बाद बिना बताए घर से निकल गई थी। एसपी के अनुसार मामले की जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख