सोलन। हिमाचल प्रदेश भोले-भाले व शांत स्वाभाव के लोगों का प्रदेश माना जाता है। मगर अब यहां दिन प्रतिदिन शातिरों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताज़ा मामला सूबे के जिला सोलन से सामने आया है। जहां पर एक गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर तीन लोग फर्जी CBI अधिकारी बनकर आने-जाने वाली गाडिय़ों को रोककर चैक कर रहे थे।
चैकिंग के लिए रोक रहे थे गाड़ियों को
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के तहत आते पुलिस थाना बागा के शालूघाट में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों आरोपी फर्जी CBI अधिकारी बनकर शालूघाट में मंदिर के गेट के पास एक गाड़ी में लगी लाल बत्ती के साथ खुद को CBI अधिकारी बता रहे थे। साथ ही गाड़ियों को चैकिंग के लिए रोक रहे थे।
रोहित कुमार ने की थी शिकायत
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को एक शख्स द्वारा शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता रोहित कुमार निवासी अर्की सोलन ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई को जब वह अपनी कार में तेल डलवाने के लिए खारसी जा रहा था, तो शालूघाट में मंदिर गेट के पास एक कार नंबर HP-24C-4309 खड़ी थी, जिस पर लाल बत्ती भी लगी हुई थी।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
रोहित ने शिकायत पत्र में कहा कि उक्त कार के साथ दो व्यक्ति खड़े थे और एक चालक सीट पर था, जो आने-जाने वाली गाडिय़ों को चैक कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: गोद में 4 साल की बेटी, थैले में भरा था नशा; अमृतसर से हिमाचल पहुंच गया शख्स
साथ ही खुद को CBI ऑफिसर बात रहे थे। मगर उनकी गतिविधियों पर शक होने के कारण रोहित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन ने बताया कि पुलिस थाना बागा की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार उम्र 28 वर्ष, विनोद कुमार उम्र 29 वर्ष और नरेश कुमार उर्फ भूरा उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे करीब 30 लोग
तीनों आरोपी बिलासपुर जिला के तहत आने वाले गांव दरोबड़, डाकघर धार टटोह के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।