सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। कभी अत्याधिक शराब का सेवन करने से तो कभी दूसरे नशे की ओवरडोज से कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां अत्याधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शराब के नशे में व्यक्ति रास्ते में गिर कर घायल हो गया था। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
सोलन के देहली में हुआ हादसा
मामला सोलन जिला के देलगी से सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति चेतराम पुत्र रति राम निवासी गांव भुंभल डाकघर देलगी जिला सोलन को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गय। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव
शराब पीकर लौट रहा था घर
जांच में पता चला है कि मृतक व्यक्ति तीन जनवरी को अपने घर भुंभल से देलगी गया था। जहां पर उसने अत्याधिक शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में जब वह अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में वह गिर गया और घायल हो गया।
जब परिजनों को घटना का पता चला तो वह उसे उठाकर घर ले गए। लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए सोलन अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : JCB ड्राइवर ने चचेरे भाई को रौंदा, झाड़ियों के बीच बैठा था बेचारा
क्या बोले मृतक के परिजन
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि सोलन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चेतराम को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। लेकिन आईजीएमसी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के क्रशर मालिक ने नहीं दी फिरौती, तो जा*न लेने निकला शूटर; पुलिस ने धरा
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों केा सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।