#अपराध

August 16, 2024

गाड़ी की खिड़की से लटका युवक नीचे गिरा, चालक कुचलते हुए भगा ले गया वाहन

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा गाड़ी चला रहे शख्स की लापरवाही से हुआ है। बड़ी बात यह है कि हादसे के बाद भी गाड़ी का चालक रूका नहीं और मौके से वाहन सहित फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह हादसा गाड़ी की तेज रफ्तार के चलते हुआ है।
परवाणू में हुआ हादसा
दरअसल सोलन जिला के परवाणू में एक पिकअप चालक ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया। जिस व्यक्ति को पिकअप चालक ने कुचला वह भी उसी पिकअप में सवार था। मृतक पिअपक की खिड़की से लटका हुआ था। इसी बीच तेज रफ्तार के चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और पिकअप की पिछले टायर के नीचे आ गया। यह भी पढ़ें: ITI के आखिरी दिन नदी में कूद गई थी 20 साल की हिमानी, हफ्ते बाद झील में मिली

उद्योग के सुरक्षा कर्मी के सामने हुआ हादसा

पुलिस थाना परवाणू को सौंपी शिकायत में परवाणू में स्थित एक उद्योग के सुरक्षाकर्मी अमर सिंह ने बताया कि 11 अगस्त के दिन ड्यूटी पर मौजूद था। उसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप शाम के करीब पांच बजे सेब मंडी की तरफ से बहुत ही तेज रफ्तार में आई और मुख्य मार्ग सेक्टर 6 की तरफ गई। इस दौरान पिकअप की खिड़की पर एक युवक लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया

टायर के नीचे कुचलने से मौत

कुछ ही दूरी पर जाकर खिड़की पर लटका वह युवक जमीन पर गिर गया और पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। युवक के गिरने के बाद भी पिकअप चालक नहीं रूका और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया जहां इलाक के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हैप्पी निवासी पुरला गांव के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: विदेश में मानव तस्करों के चुंगल से छूट हिमाचल पहुंचा युवक, सुनाई खौफनाक दास्तां

कांगड़ा का है पिकअप चालक

युवक की मौत के तीन दिन बाद 14 अगस्त को पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी पिकअप चालक को शिमला के फागू में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय राकेश कुमार निवासी गांव डेहरी तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप् में हुई है। यह भी पढ़ें: पानी में उलटी पड़ी थी महिला, सैर पर निकले लोगों ने देखा- जांच शुरू वहीं पुलिस ने इस हादसे में प्रयुक्त पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हैप्पी उसके वाहन में खिड़की पर क्यों लटका हुआ था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख