#अपराध

July 16, 2024

पहले पति से लिया तलाक, 13 साल छोटे शख्स से की दूसरी शादी; उसने भेज दिया परलोक

शेयर करें:

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला में अपनी ही पत्नी की हत्या कर आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले में खुलासा हुआ है कि मृतक महिला ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था और नेपाली व्यक्ति बहादुर से दूसरी शादी की थी। बहादुर अपनी पत्नी से 13 साल छोटा था। हालांकि उसने अपनी ही पत्नी की हत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

सोलन के नालागढ़ में महिला की हत्या

दरअसल सोलन जिला के नालागढ़ के रामशहर के लगताघाट पंचायत के होलग गांव में 7 जुलाई को एक नेपाली मूल के व्यक्ति किराये के कमरे में अपनी पत्नी गंगा देवी की बेरहमी से हत्या कर दी और कमरे के बाहर से बंद कर फरार हो गया। जाते समय उसने अपने अन्य नेपाली साथियों को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ नालागढ़ जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में रैगिंग: सीनियर छात्रों के कपड़े ना धोने पर पीट दिए 10वीं के छात्र

कमरे में तीन दिन बाद मिली थी लाश

कमरे में महिला की हत्या का खुलासा तीन दिन बाद यानी 13 जुलाई को हुआ। जब मकान मालिक कमरे में गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है, लेकिन उसका फोन भी बंद आ रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस मृतक महिला की एक सहेली के पास भी पहुंची है। इस सहेली ने मामले में बड़े खुलासे किए। यह भी पढ़ें: कमजोर मानसून पकड़ेगा रफ्तार: 6 दिन नहीं मिलेगी राहत; येलो अलर्ट जारी

महिला ने 13 साल छोटे शख्स से की थी दूसरी शादी

मृतक महिला गंगा देवी की कोटखाई में रहने वाली इस सहेली से बात होती थी। सहेली ने बताया कि सात जुलाई को भी उसकी गंगा से लंबी बात हुई थी। इसी सहेली ने बताया कि गंगा देवी की नेपाली व्यक्ति बहादुर से दूसरी शादी थी।
यह भी पढ़ें: मां-बाप को रोता छोड़ गया 27 साल का बेटा, टोल बैरियर के पास मिली देह
बहादुर गंगा से 13 साल छोटा था। इससे पहले गंगा देवी हैदराबाद में रहती थी। वहां उसके पहले पति के अलावा बच्चे भी थे। पहले पति से बच्चों की शादी के बाद गंगा पति को तलाक देकर बहादुर के साथ हिमाचल आ गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल में होनी थी 108 किलो सोने की डील, दो आरोपी अरेस्ट; जानें डिटेल

अभी नहीं लगा हत्यारे पति का सुराग

हालांकि पुलिस को इस सहेली से बात करने पर भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर पुलिस ने टीमें भेजी हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। जहां पर उसके लिंक पहले थे वहां पर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख