नाालगढ़ (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला में एक स्कूल बस चालक की लापरवाही से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है। मामला सोलन जिला के नालागढ़ से सामने आया है। बच्चे की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
स्कूल बस के नीचे आने से बच्चे की मौत
मिली जानकारी के अनुसार यह हादस नालागढ़ के अभीपुर गांव में हुआ है। यहां डेढ़ साल के बच्चे युवराज पुत्र सुनील कुमार की स्कूल बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह बच्चा अपनी दादी के साथ बड़े भाई को स्कूल बस में चढ़ाने के लिए वहां आया था। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे का बड़ा भाई नालागढ़ के एक स्कूल में पढ़ता है।
यह भी पढ़ें: पति से परेशान पत्नी ने खाई में लगा दी छलांग, खत्म कर लिया जीवन
बड़े भाई को स्कूल बस में बैठाने आया था बच्चा
आज सुबह जब सुनील कुमार की मां सुनील कुमार के बड़े बेटे को स्कूल बस में चढ़ाने आई तो डेढ़ साल का युवराज भी उसके साथ आ गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पार्वती नदी में डूबा गुजरात का 19 वर्षीय युवक, आया था घूमने
जब दादी ने बड़े बेटे को स्कूल बस में चढ़ा दिया तो अचानक से युवराज दादी का हाथ छुड़ा कर स्कूल बस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ा। लेकिन तब तक स्कूल बस चालक गुरदीप सिंह ने बच्चे के चढ़ने के बाद बस को चला दिया था।
दादी का हाथ छुड़ाकर बस की ओर भागा बच्चा
छोटा बच्चा जब भाग कर स्कूल बस के दरवाजे पर पहुंचा तो वह अचानक से गिर गया और बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिससे वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, चालक समेत 20 से ज्यादा बच्चे घायल
बेहोशी की हालत में उसे नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल बस चालक सल्लेवाल निवासी गुरदीप सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।