सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने प्रेमी ने ही की थी। महिला सुमन का एक 22 साल के युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुमन की हत्या करने के बाद आरोपी मजे से बाजार में टहल रहा था, वहीं से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
चार बच्चों की मां के 22 साल के युवक से थे अवैध संबंध
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पति के घर से जाते ही प्रेमी युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका सुमन से मिलने पहुंच जाता था। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। बड़ी बात यह है कि सुमन की उम्र जहां 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है, और उसके तीन बेटे और एक बेटी भी है। वहीं उसके प्रेमी की उम्र मात्र 22 साल है।
सब्जी काटने वाले चाकू से की हत्या
आरोपी की पहचान 22 वर्षीय जीता पुत्र शुमरा निवासी मुरंग झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बीते रोज जीता की उसकी प्रेमिका सुमन से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह नशे में धुत्त होकर सुमन के कमरे में पहुंचा।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हमीरपुर और नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड- CRPF तैनात
इस दौरान दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और प्रेमी ने सब्जी काटने वाले चाकू से सुमन की हत्या कर दी। प्रेमी ने चाकू से सुमन के शरीर पर एक साथ कई वार कर दिए और बाद में सुमन का चाकू से गला रेत दिया।
कमरे में मिला था खून से सना शव
बता दें कि पुलिस को बीते रोज सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 में कमरे में खून से सना सुमन का शव मिला था। यह शव नग्न हालत में था। स्कूल से लौटे बच्चों ने सबसे पहले इस शव को देखा और आसपास के लोगों को बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की थी।
कॉल रिकॉर्ड से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने जब महिला की कॉल रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि सुमन की जीता से काफी बात होती है। हत्या वाले दिन भी सुमन की उससे बात हुई थी। जिस पर पुलिस ने जीता को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी जीता ने हत्या की बात कबूल ली।
झारखंड की रहने वाली थी मृतक महिला
मृतक महिला भी झारखंड की रहने वाली थी और सोलन में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। महिला सुमन का पति मिस्त्री का काम करता था और घटना के समय वह काम पर गया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में किरतपुर नहर के पास मिला लापता टैक्सी ड्राइवर, नहीं बची थी जान
सुमन के तीन बेटे और एक बेटी है। जिसकी उम्र अभी मात्र 11 साल है। पुलिस ने महिला के शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।