#अपराध

October 20, 2024

हिमाचल: करवाचौथ के दिन उजड़ा महिला का सुहाग, दो दिन से था लापता

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में करवाचौथ का व्रत कर रही एक महिला पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उसे अपने पति की मौत की सूचना मिली। करवाचौथ के दिन महिला का सुहाग उजड़ने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।

करवाचौथ के दिन उजड़ा महिला का सुहाग

दरअसल सोलन जिला के सलोगड़ा क्षेत्र में दो दिन से लापता एक व्यक्ति का शव मिला है। करवाचौथ के दिन मिले इस व्यक्ति के शव से उसके घर में मातम पसर गया है। वहीं पति के मिलने की उम्मीद लगाए बैठी पत्नी और अन्य परिजनों को भी करवाचौथ के दिन गहरा सदमा लगा है। मृतक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। यह भी पढ़ें :  करवाचौथ की तैयारियों में जुटे थे पति-पत्नी, कार ने मार दी टक्कर, देखें वीडियो

18 अक्तूबर से लापता शख्स का मिला शव

बता दें कि​​​​​​​ जौणाजी रोड स्थित सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर आठ निवासी विक्रम 18 अक्टूबर से लापता चल रहा था। आज उसका शव सलोगड़ा के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

परिजनों ने जताई हत्या की शंका

वहीं मृतक विक्रम के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की किसी हादसे में मौत नहीं हुई है। बल्कि उसे मौत के घाट उतारा गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। परिजनों ने हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की आंखों के सामने खाई में गिरा तीन साल का मासूम, नहीं बची जान

क्या कह रही पुलिस

पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख