#अपराध

August 20, 2024

परिजनों ने खो दिया 27 साल का जवान बेटा, कमरे में पंखे से लट*का मिला

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक 27 साल के युवक की मौत से सनसनी फैल गई। युवक ने अपने ही घर में कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक ऐसा खौफनाक कदम क्यांे उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को कैसे मिली जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को अस्पताल में लाया गया है। जिसकी जांच करने पर युवक मृत पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। यह भी पढ़ें: रील बना रही थी 14 साल की बच्ची, अचानक से लगा करंट- सीधा खाई में गिरी

27 साल थी मृतक युवक की उम्र

पुलिस ने जब परिजनों की मौजूदगी में शव की जांच की तो पाया कि मृतक के गले के पास ही फंदे के निशान हैं। इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय विजय कुमार निवासी सलोगड़ा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी का सुनहरा मौका: 200 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल

खाना खाने के बाद कमरे में लगाया फंदा

परिजनों के बयान के अनुसार विजय कुमार बीती रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था और कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। काफी देर तक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई और विजय बाहर भी नहीं निकला तो विजय की मां ने बड़े बेटे अजय को विजय के कमरे में उसे देखने के लिए भेजा। अजय ने भाई के कमरे का दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मरीज परेशान, अस्पतालों में नहीं मिल रहे डॉक्टर; कब खत्म होगी हड़ताल-जानें

अस्पताल पहुंचाया पर नहीं बची थी जान

अजय ने कुर्सी पर चढ़कर दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान से देखा तो विजय कमरे में पंखे से लगाए फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत ही दरवाजा तोड़ कर विजय को फंदे से नीचे उतारा और उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। यह भी पढ़ें: एक बेटा विकलांग, दूसरे को सांप ने का.ट लिया, सदमें में मां-बाप

जवान बेटे की मौत से परिजनों को लगा सदमा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर कार युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। युवक की मौत से उसके परिजन भी सदमें में हैं। जवान बेटे की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख