#अपराध

September 9, 2024

हिमाचल: परिजनों की टूट गई उम्मीद, 3 दिन से लापता बेटा इस हाल में मिला

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में आज उस समय एक परिवार की उम्मीद टूट गई, जब उनके जवान लापता बेटे की लाश खाई में मिली। परिवार को उम्मीद थी कि उनका बेटा उन्हें जिंदा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जवान बेटे की मौत का परिजनों को गहरा सदमा लगा है। यह युवक राजधानी शिमला का रहने वाला था और सोलन में उसका शव बरामद हुआ है।

24 साल के युवक की खाई में मिली देह

दरअसल आज यानी सोमवार को सोलन के समरहाल बेर की सेर के पास एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। यह शव सड़क किनारे लगे डंगे से करीब 100 मीटर नीचे पड़ा हुआ था। खाई में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में महंगी होगी बिजली, लोगों से प्रति यूनिट मिल्क सेस वसूलेगी सुक्खू सरकार

सोलन में दवा कंपनी में करता था काम

मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय देवराज निवासी शिमला के रूप में हुई है। देवराज सोलन में एक दवा कंपनी में काम करता था और किराये के कमरे में रहता था। यह युवक पिछले दो से तीन दिनों से अचानक लापता हो गया था। युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को उसके मकान मालिक रत्न चंद ने दी थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा: कंपनियों ने एक बार फिर बढ़ाए सीमेंट के दाम

मकान मालिक ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस को सौंपी शिकायत में उन्हांेने बताय था कि देवराज अचानक से लापता हो गया है। स्वभाव से देवराज बहुत अच्छा लड़का था। देवराज सोलन में एक दवा कंपनी में काम करता था। रत्न चंद की शिकायत पर पुलिस ने देवराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा मंहगा, 6 कर्मचारियों के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाई सरकार वहीं उसके परिजनांे भी बेटे की तलाश में जुटे हुए थे। परिजनों को उम्मीद थी कि आज नहीं तो कल उनका बेटा उन्हें मिल जाएगा। लेकिन आज उसकी लाश मिलने से परिजनों की सारी उम्मीदें टूट गई हैं।

क्या कह रही सोलन पुलिस

डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक बीते दो.तीन दिनों से लापता बताया जा रहा था। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी इसको लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कहता था- शादी करूंगा, 4 साल साथ में रखा फिर छोड़ दिया

नाले में मिला महिला का शव

बता दंे कि मंडी जिला के सरकाघाट में भी एक महिला का शव नाले से बरामद हुआ है। यह महिला घर से सैर करने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। मृतक महिला की पहचान वालो देवी 70 वर्षीय पत्नी परमा राम, गांव बरेसा, डाकघर ब्रांग उपतहसील मंडप व जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेड बना रहे थे 2 सगे भाई, छोटे ने बड़े की आंखों के सामने ली अंतिम सांस

सैर करने घर से निकली थी महिला

परिजनों ने अपने बयान में बताया है कि वालो देवी कैंसर की मरीज थी और कुछ दिनांे से दिमागी रूप से परेशान थी। वह रोजाना की तरह सुबह घर से सैर करने के लिए निकली थी। जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ही महिला का शव गाम्बू नाले में बरामद हुआ। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख