सोलन/चंबा। बीबीएन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग तो कई घरों के कमाने वाले लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। यहां एक बस चालक की लापरवाही से एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। हादसे में 23 साल के एक युवक की मौत हो गई है।
बस और बाइक में हुई जोरदार टक्कर
युवक की मौत बस और बाइक की टक्कर के चलते हुई है। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से बाइक सवार 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा पुलिस थाना नालागढ़ के तहत आते गांव सोडी गुलाबपुरा के पास हुआ है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय सर्वजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नंगल ढक्का, डाकघर खिल्लियां, तहसील नालागढ़ व जिला सोलन के रूप में हुई है।
सिर पर चोट लगने से गई युवक की जान
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस और बाइक की टक्कर में युवक के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी नालागढ़ पहुंचाया था, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के बच्चे को रोता छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, दर-दर भटक रहा पति
बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह हादसा बस चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी के चलते हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब उनके बीच नहीं है।
यह भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर गया था श्रद्धालु, गौरीकुंड के पास बिगड़ी तबीयत और..
बागवान की मौत
हिमाचल के चंबा जिला में भी एक हादसे में बागवान की मौत की सूचना है। मामला चंबा जिला की ग्राम पंचायत सामरा के गांव कमलाहड़ से सामने आया है। यहां एक बागवान की पेड़ से गिरने के कारण मौत हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान डियोडी (76) पुत्र लेहला राम, गांव कमलाहड़, डाकघर सामरा जिला चंबा के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता
सेब तोड़ते नीचे गिरा था बागवान
बताया जा रहा है कि डियोडी राम अपने सेब बगीचे में पेड़ से सेब तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने से वह बेसुध हो गया। जिसे परिजन चंबा मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: खाने के बाद बिगड़ी महिला की सेहत, थोड़ी ही देर में चल बसी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई शक नहीं जताया है।