बद्दी (सोलन)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक वैन ने बाइक चालक को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
सोलन के बद्दी से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार थाना के तहत आते वर्धमान मार्ग पर बाइक सवार युवक एक वैन की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप् से घायल हो गया। हालांकि घायल युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक रविंद्र नाथ यादव यूपी के जिला बलिया डमरिया गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: हफ्ते भर अस्पताल में रही और थम गई सांसें, खुद लगाया था..
वैन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बताया जा रहा है कि रविंद्र नाथ बाइक पर सवार होकर थाना गांव से वर्धमान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह थाना गांव में ईंट के भट्ठे के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही एक वैन की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में गिरा 10वीं का छात्र, मां-बाप का था इकलौता सहारा
बताया जा रहा है कि वैन चालक बाइक और उस पर सवार युवक के ऊपर से गुजर गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप् से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची बद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: खड्ड में नहाने गया था घर का जवान बेटा, उसी में डूब गया- पसरा मातम
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने वैन चालक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।