#अपराध

May 25, 2024

हिमाचल: ट्रक चालक ने बच्ची को मार दी टक्कर, क्रॉस कर रही थी सड़क

शेयर करें:

बीबीएन (सोलन)। हिमाचल में एक भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा, जब प्रदेश की सर्पीली सड़कों ने लोगों का खून ना चखा हो। आए दिन हो रहे यह सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई।

सोलन के बद्दी में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम के समय सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक बच्ची केा अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है और उनका रो रो कर बुरा हाल हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल में मिली व्यक्ति की गली सड़ी देह, 4 दिन से था गायब

तेज रफ्तार में था ट्रक चालक

पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताय कि पुलिस थाना बद्दी के तहत ट्रक यूनियन के पास ट्रक की चपेट में आने से उनकी बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शाम के समय ट्रक यूनियन के पास एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और सड़क क्रॉस कर रही बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: रिश्तेदार के घर गए थे 2 युवक, वापस लौटते समय एक की गई जान

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बच्ची को किसी तरह से बद्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की पहचान आरती पुत्री ईश्वर निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार-स्कूटी में टक्कर, मां के सामने ढाई वर्षीय बच्चा स्वर्ग सिधारा हादसे की सूचना मिलते ही बद्दी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोपी ट्रक चालक की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी खजाना राम ने की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 20 साल की बेटी ने छोड़ी दुनिया, खेतों में काम कर रहे थे मां-बाप

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख