सोलन/होशियारपुर। हिमाचल के एक ट्रक (कैंटर) चालक ने पंजाब में एक इनोवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा आज शनिवार सुबह के समय हुआ है।
हिमाचल के ट्रक चालक ने इनोवा को मारी टक्कर, 4 की मौत
पंजाब के होशियारपुर में हुए इस हादसे में ट्रक (कैंटर) चालक ने गलत दिशा में जाकर इनोवा को टक्कर मारी थी। ट्रक का पता हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी का पाया गया है। जबकि इनोवा को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद इनोवा के परखच्चे उड़ गए और वह हाइवे से उतर कर कच्ची सड़क पर जा पहुंची।
यह भी पढ़ें: सोलन मामले में खुलासा: 22 साल का प्रेमी निकला आरोपी, 4 बच्चों की मां थी सुमन
चंडीगढ़ पीजीआई जा रहे थे मृतक
इस हादसे में जम्मू के कटरा से पीजीआई चंडीगढ़ अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे फारुख के अलावा उनके बेटा बेटी और इनोवा के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हमीरपुर और नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड- CRPF तैनात
जबकि फारुख की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अमृतसर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कैंटर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गलत दिशा में जाकर ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर
थाना टांडा के एएसआई राजेश कुमार बताया कि ट्रक होशियारपुर से टांडा की तरफ जा रहा था। जबकि इनोवा जम्मू से होशियारपुर की तरफ जा रही थी।
जब दोनों वाहन धत्तन पुली के पास पहुंचे तो ट्रक ने गलत दिशा में जाकर इनोवा को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टांडा गुरमीत सिंह भी अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही पुलिस
टांडा के डीएसपी हरजीत सिंह रंधावा ने बताया कि हादसे में मारे गए चार शवों में से 2 को सरकारी अस्पताल दसूहा और 2 शवों को रंगी राम चैरिटेबल अस्पताल टांडा में रखवाया गया है। शुरूआती जांच में ट्रक की रजिस्ट्रेश से पता चला है कि ट्रक हिमाचल के बद्दी का है। ट्रक का चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं ट्रक के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।