सोलन। हिमाचल प्रदेश में हर सरकार सत्ता में आने के बाद अवैध खनन पर सख्ती की बातें करती हैं। लेकिन धरातल पर यह अवैध खनन आज तक बंद नहीं हुआ। आखिर ऐसा क्यों, यह एक बड़ा सवाल है। जिसका जवाब कुछ हद तक लोगों को भी पता है। हिमाचल में 2022 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन फिर भी अवैध खनन जारी है।
ग्रामीणों ने अवैध खनन करते पकड़े टिप्पर और पोकलेन
दो दिन पहले ही बद्दी क्षेत्र के मलपुर गांव के पास ही सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते हुए स्थानीय लोगों ने एक पोकलेन मशीन और टिप्पर को पकड़ा। जांच करने पर पता चला कि यह पोकलेन मशीन और टिप्पर सीएम सुक्खू के करीबी और सीपीएस राम कुमार चौधरी की पत्नी के हैं। सीपीएस राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और सीपीएस हैं।
सरकारी जमीन पर कर रहे थे अवैध खनन
लोगों ने आरोप लगाया था कि सरकारी जमीन से अवैध खनन सामग्री साथ लगते क्रशर पर भेजी जा रही थी। यह अवैध खनन पिछले कई दिनों से हो रहा था और इसमें स्थानीय बड़े कांग्रेसी नेता का हाथ है।
यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर
इसी कारण पुलिस भी कार्रवाई करने से कतरा रही है। खैर स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन और टिप्पर को कब्जे में लिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सीपीएस राम कुमार की पत्नी के नाम पर है कंपनी
बताया जा रहा है कि यह पोकलेन मशीन और टिप्पर दून विधायक राम कुमार की पत्नी की कंपनी के हैं। इस कंपनी का नाम कुलदीप कौर एंड कंपनी है। हालांकि इन सारे आरोपों को विधायक राम कुमार ने निराधार बताया है और उनके खिलाफ साजिश करार दिया है।
सीएम ने अपने करीबियों को दे रखी है माइनिंग की छूट
सीपीएस राम कुमार की पत्नी पर अवैध खनन के आरोप लगने के बाद अब सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। वहीं इस पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी सख्त टिप्पणी की है। भाजपा का कहना है कि सीएम सुक्खू ने अपने खास लोगों को अवैध खनन की छूट दे रखी है।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब और क्या हैं अहम मुद्दें
दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी का कहना है कि सीपीएस की पत्नी द्वारा पिछले कई सालों से इस अवैध कारोबार को चलाया जा रहा था और सरेआम अवैध माइनिंग करके पूरे इलाके का बेडा गर्क कर दिया गया है।
क्या कहती हैं एसपी बद्दी
वहीं दूसरी तरफ सीपीएस के निशाने पर रहे पुलिस जिला बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है। क्षेत्र में अवैध माइनिंग किसी भी सूरत में बदार्शत नहीं की जाएगी। बता दें कि सीपीएस राम कुमार लगातार एसपी बद्दी पर आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना है कि बीबीएमबी में लॉ एंड आर्डर की हालत खराब हो चुकी है और जनता के साथ.साथ फ़ोर्स भी एसपी से परेशान है।