#अपराध

June 9, 2024

हिमाचल: मोबाइल चोरी कर भागा युवक छत पर गिरा, नहीं बची जान

शेयर करें:

बद्दी (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। मामला सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र से सामने आया है। मृतक चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान जब वह मोबाइल चोरी कर भागने लगा तो अचानक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सोलन के बद्दी क्षेत्र से सामने आया मामला

मिली जानकारी के अनुसार बद्दी क्षेत्र के मानपुर मंे फोन चुराकर भाग रहे एक युवक की गिरने से मौत हो गई है। युवक मानपुरा में रात के समय चोरी के इरादे से प्रवासी लोगों के कमरे की छत पर गया था। उस समय प्रवासी कामगार छत पर सो रहे थे। मृतक युवक ने छत पर एक कामगार का मोबाइल उठाया और भागने का प्रयास करने लगा। यह भी पढ़ें: किराए के रूम में अकेली रहती थी लड़की- युवक ने जबरन लूटी आबरू

मोबाइल चोरी कर भागते गिरा चोर

इसी बीच सोया हुआ प्रवासी कामगार यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी उमेश जाग गया और मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच चोर छत पर ही मुंह के बल गिर पड़ा और उसकी वहीं पर मौत हो गई। यह भी पढ़ें: सड़क से सीधा खाई में जा गिरी गाड़ी- एक ही शख्स था सवार, नहीं बचा कामगारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मृतक युवक इससे पहले भी चोरी के कई मामलों में संलिप्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख