#अपराध

August 6, 2024

CPS की पत्नी के टिप्पर का चालान: जुर्माना लेकर वाहन छोड़े, अब जांच करेगी पुलिस

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खनन पर सख्ती के दावे खोखले साबित होते दिख हैं। खनन के कई मामले सरकार की किरकिरी के कारण बन चुके हैं। ऐसे में अब ताज़ा मामला सोलन जिला के बद्दी से सामने आया है। जहां मौजूदा सरकार में विधायक और CPS राम कुमार चौधरी की पत्नी की अवैध खनन में संलिप्तता के चलते 75 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है।

मौके से भागे ऑपरेटर, चालक व मजदूर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलन के बद्दी स्थित मलपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक पोकलेन मशीन व एक टिपर को सरकारी भूमि पर अवैध खनन करते हुए पकड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने खूब प्रदर्शन भी किया। साथ ही इस अवैध खनन की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य के विभाग को हुआ 300 करोड़ का नुकसान: सरकार ने दिए 20 करोड़ सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक पोकलेन मशीन व एक टिपर पाया गया। पुलिस को आता देख पोकलेन ऑपरेटर, टिप्पर चालक व खनन में लगे मजदूर मौके से भाग गए।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत हो सकता है मामला दर्ज

बहरहाल, अवैध खनन मामले में पोकलेन और टिप्पर के चालान के बाद पुलिस इस जांच में जुट गई है कि अवैध खनन सरकारी जमीन पर किया गया या फिर निजी जमीन पर हुआ है। जिस जगह पर खनन चल रहा था, वह जगह सरकारी निकली तो CPS की पत्नी के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियम अनुसार मामला दर्ज होगा।

75 हजार रुपए का जुर्माना वसूलकर रिलीज हुई पोकलेन व टिप्पर

पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। जिसके बाद 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूलकर पोकलेन व टिप्पर रिलीज कर दिए गए। यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा उधर, भाजपा नेता गुरमेल चौधरी और दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने कहा कि सरकार CPS राम कुमार के परिवार पर मेहरबान है। विधायक राम कुमार का परिवार लंबे समय से अवैध खनन कर रहा है।

अधिकारियों पर भी जड़े आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी अचरज में है कि जब जनता ऐसे अवैध कारोबार का वीडियो बनाकर वायरल कर सकती है, तो फिर सरकार के अधिकारी आंखें मूंद क्यों बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की सख्त जरूरत है। यह सभी संबंधित अधिकारी इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने में अपनी पूरी भूमिका अदा कर रहे हैं।

CPS राम कुमार चौधरी का बयान

उधर, CPS राम कुमार चौधरी ने कहा कि अवैध खनन के नाम पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। खनन उनका व्यवसाय है, जिसके लिए उन्होंने लीज पर जमीन ली है और बाकायदा सरकार को सालाना 100 करोड़ रुपए रॉयल्टी भी दे रहे हैं। य़ह भी पढे़ं: कंगना की आंखों में आ गए आंसू: प्रभावितों को गले से लगाकर दिया हौसला CPS राम कुमार ने आगे कहा कि, शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार के मलपुर में उद्योगों के काम थे लेकिन अब धीरे-धीरे वह बंद हो गए हैं। इसलिए बौखलाहट में वह झूठे आरोप लगा उनकी छवि खराब कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख