#अपराध

November 24, 2024

हिमाचल: टक्कर मार कर बाइक सवार पर चढ़ गया बस का टायर, बुझ गया घर का चिराग

शेयर करें:

बद्दी (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह युवक बाइक पर सवार था, जैसे ही युवक ने बाइक रोकी तो पीछे से आ रही बस ने बाइक सवार को पहले जोरदार टक्कर मार दी, और उसके बाद बस का टायर सड़क पर गिरे युवक पर चढ़ गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

सोलन के बद्दी में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना बद्दी के तहत सामने आया है। मृतक युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी सोलन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जब प्रवीण लाल बत्ती चौक पर पहुंच तो एक तेज रफ्तार बस ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें : संस्कृत विवि में ‘तिलक’ लगाने-‘जय श्री राम’ बोलने पर पाबंदी, छात्रों ने किया बवाल

तेज रफ्तार में थी बस

बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रूकी और सड़क पर गिरे युवक के पेट पर बस का टायर चढ़ गया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने घायल प्रवीण कुमार को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत

बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रवीण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

दो युवकों को कार ने मारी थी टक्कर

बता दें कि ऐसा ही एक अन्य हादसा धर्मपुर में भी हुआ है। यहां धर्मपुर पुलिस थाना के तहत बीती शाम को जाबली के पास ही पैदल जा रहे दो छात्रों रोहित और केशव को पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद दोनों केा ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख