#अपराध

August 9, 2024

कार चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, सड़क पर तड़पता छोड़ गया; टूट गई सांसें

शेयर करें:

बद्दी (सोलन)। हिमाचल के सोलन जिला में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति पैदल घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बद्दी में तेज रफ्तार ने छीन ली एक शख्स की सांसें

यह हादसा पुलिस थाना बद्दी के तहत भूड मोरेपेन थाना मार्ग पर हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान राम सिंह उर्फ भुरू पुत्र मनसा राम निवासी गांव और डाकघर थाना के रूप में हुई है। राम सिंह बीती रात को अपने घर थाना की तरफ पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें: सत्संग घर के पास लगा रहे थे डंगा, अचानक गिरे मलबे में दब गए दो मजदूर

चालक घायल को अस्पताल ले जाता तो शायद बच जाती जान

गाड़ी से टक्कर लगने के कारण राहगीर की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि अगर गाड़ी का चालक राम सिंह को अस्पताल ले जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और टक्कर मारने के बाद खुद को बचाने के चक्कर में मौके से फरार हो गया। जिसके चलते एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। यह भी पढ़ें : दो बच्चों के साथ बह गई थी रील बनाने वाली कल्पना, 9वें दिन मिली देह; मासूम अभी भी लापता

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना की शिकायत राम चंद पुत्र छोटू राम थाना निवासी ने पुलिस थाना बद्दी में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’

सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की उठाई मांग

वहीं इस मामले में जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू ने बताया कि जिस रोड़ पर यह हादसा हुआ है उस पर वाहन चालकों की स्पीड काफी अधिक रहती है। प्रशासन से कई बार इस रोडत्र पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई है, लेकिन संबंधित विभाग व प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस रोड़ पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख