#अपराध

July 16, 2024

ये नहीं सुधरेंगे! नशे की खेप के साथ पुलिस ने पांचवीं बार पकड़े गए तस्कर

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में नशा तस्करों ने कभी ना सुधरने का प्रण ले लिया है। नशा तस्कर एक बार पुलिस गिरफ्त में आने के बाद फिर से नशे के कारोबार में लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि इन दोनों ही नशा तस्करों पर पहले से पुलिस थाना में मामले दर्ज हैं। एक आरोपी पर तो चार नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।

दो लोग चिट्टे के साथ अरेस्ट

दरअसल आज यानी मंगलवार को सोलन जिला के दारलाघाट क्षेत्र में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को दो युवकों द्वारा नशा तस्करी की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें: मां-बाप को रोता छोड़ गया 27 साल का बेटा, टोल बैरियर के पास मिली देह
पुलिस ने नाकाबंदी कर एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिनके पास पुलिस को तीन ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दाड़लाघाट थाना में मामला दर्ज किया। यह भी पढ़ें: पहले पति से लिया तलाक, 13 साल छोटे शख्स से की दूसरी शादी; उसने भेज दिया परलोक

एक आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं चार मामले

आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र हुक्म चंद निवासी चमरोल डाकघर शालाघाट तहसील अर्की जिला सोलन और 23 वर्षीय भरत कुमार पुत्र मोहन लाल गांव जलाणा अर्की सोलन के रूप् में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी पहले से अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में रैगिंग: सीनियर छात्रों के कपड़े ना धोने पर पीट दिए 10वीं के छात्र
अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना अर्की और पुलिस थाना कंडाघाट में पहले से चार मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज हैं। जिनमें आरोपी के पास से 88.35 ग्राम चिट्टा और 900 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

दूसरे आरोपी के खिलाफ एक मामला

इसी तरह से आरोपी भरत कुमार के खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पुलिस थाना अर्की में पंजीकृत है। भरत कुमार के पास पहले से दर्ज मामले में पुलिस ने 13.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख