सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे की लत कई घरों को उजाड़ रही है। कई युवा तो नशे की लत में अपनी जिंदगी ही गंवा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के सोलन जिला में भी हुआ है। यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक चालक था और किराये के कमरे में रहता था। इसी किराये के कमरे में युवक का शव मिला है।
किराये के कमरे में मिला युवक का शव
यह घटना सोलन जिला के सपरून क्षेत्र की है। यहां एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय मयंक कश्यप पुत्र कुमार कश्यप निवासी गांव शिवशंकरगढ़, डाकघर ममलीग, तहसील कंडाघाट सोलन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को जोर का झटका- OPS के नियमों में बदलाव
ड्राइविंग का काम करता था युवक
बताया जा रहा है कि मयंक कश्यप सोलन में ड्राइविंग का काम करता था और अकसर शराब के नशे में रहता था। मयंक ने सपरून क्षेत्र में एक कमरा किराये पर ले रखा था। इसी कमरे में युवक का शव मिला। पुलिस ने मकान मालिक और अन्य लोगों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया। जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट या खरोंच का निशान नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : सरकार का कमाल! HRTC के 96 फीसदी रूट घाटे में- फिर भी समय पर मिल रहा वेतन
शराब के नशे में रहता था युवक
पुलिस की प्रारंभिक जांच और आसपास के लोगों के बयानों से पता चला है कि मृतक शराब का आदी था और पिछले तीन दिनों से वह लगातार शराब का सेवन कर रहा था। मृतक के कमरे में भी खून की उल्टियों के निशान मिले हैं। वहीं मृतक के परिजनांे ने भी बयान दिया है कि मयंक अकसर शराब के नशे में रहता था और वह घर भी बहुत कम आता था। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अधिक शराब का पीना ही माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- अहंकार से भरे हैं, माफी के लायक भी नहीं
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है। धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई जारी है।