#अपराध

November 23, 2024

हिमाचल: 17 साल की लड़की ने पिया फिनायल, प्रेग्नेंट करने वाला अरोपी अरेस्ट

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें शातिर युवक छोटी उम्र की लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। यह शातिर युवक दुष्कर्म करने के बाद लड़कियों को छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने गर्भवती होने पर आत्महत्या का प्रयास किया है।

सोलन के चायल का मामला

दरअसल मामला सोलन जिला के चायल क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर 17 साल की नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते नाबालिग ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। नाबालिग का गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने भी युवती की शिकायत पर पोक्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया अटैक- नहीं बच पाया बेचारा

युवक ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध

पुलिस को सौंपी शिकायत में 17 साल की नाबालिग ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी सिरमौर जिला के राजगढ़ के रहने वाले शुभम से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। इस दौरान वह कई बार मिले। युवती ने बताया कि शुभम ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो और मिनी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, काम पर जा रही थी महिलाएं

गर्भवती होने पर तोड़ लिया रिश्ता

युवती के अनुसार जब वह प्रेग्नेंट हो गई और इसकी जानकारी उसने शुभम को दी तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। शुभम ने पिछले कई दिनों से उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। अंतिम बार जब युवती की 20 नवंबर को शुभम से बात हुई और उसने इस बारे में पूछा तो शुभम ने बताया कि वह उससे कोई बात नहीं करेगा और ना ही कोई रिश्ता रखना चाहता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी

नाबालिग ने पी लिया फिनायल

युवक के शादी से मुकर जाने से युवती डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या करने की सोची। जिसके चलते युवती ने घर में रखा फिनायल पी लिया। युवती की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए आईजीएमसी लेकर पहुंचे, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रेमी के लिए छोड़ा परिवार, शादी के बाद पति-सास ने घर से निकाली युवती

आईजीएमसी में चल रहा उपचार

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना कंडाघाट के तहत पड़ती पुलिस चौकी चायल की टीम आईजीएमसी पहुंची और वहां उपचाराधीन नाबालिग के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख