#अपराध

July 6, 2024

खुद से ही दुनिया छोड़ गई 17 साल की लड़की: फैक्ट्री में काम करते हैं पिता

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक लड़की ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। ताजा मामला जिले के कथेड़ इलाके से सामने आया है, जहां 17 साल की युवती का शव पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया है।

जान गंवाने वाली लड़की की पहचान

जान गंवाने वाली लड़की का नाम रितिका बताया गया है। मृतक लड़की सोलन स्थित एक संस्थान में कंप्यूटर का कोर्स करती थी। मिली जानकारी के अनुसार रितिका के पिता कृष्ण चन्द शिवालिक बायो मेटल फैक्ट्री में कार्यरत हैं और उसकी मां कथेड़ में घर के पास अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चलाती है। इन लोगों ने कथेड़ में किराए पर एक मकान ले रखा था, जहां ये लोग निवासरत थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत को “शौर्य चक्र” – बूढ़ी मां और पत्नी हो गए निःशब्द

सबसे पहले मकान मालिक ने देखी लाश

बतौर रिपोर्ट्स, सबसे पहले रितिका के मकान मालिक ने उसकी लाश को पंखे से लटके देखा और लड़की के पिता को फोन पर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद लड़की के पिता कृष्ण चन्द घर आए और अन्य लोगों के साथ मिलकर घर को खोला तो उनकी बेटी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के विभाग की नैया डूबी: 404 करोड़ की देनदारी में फंसा PWD का महकमा

न सुसाइड नोट मिला और ना ही शरीर पर निशान

उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल ले गए और पंचनामे की प्रक्रिया को निपटाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के शरीर पर किसी भी तरह के घाव या चोट के निशान नहीं मिले हैं। ना ही उसके पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद किया गया है। लड़की के परिवारजनों ने भी किसी के ऊपर अपनी बेटी की मौत को लेकर शक नहीं जताया है। ऐसे में पुलिस सभी एंगल्स को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मामले की पुष्टि सोलन के एसपी गौरव सिंह ने की है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख