#अपराध

June 17, 2024

स्कूल से घर लौट रहे 10वीं के छात्र को बाइक वालों ने उठाया: जंगल में पेड़ से बांधा और..

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बीच सूबे के सोलन जिला स्थित नालागढ़ से एक छात्र के अपहरण का बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: चलती कार में लगी आग, आपके साथ ना हो ऐसा- करें ये उपाय यहां बाइक पर सवार दो युवकों ने पैदल घर जा रहे दसवीं के एक छात्र को पहले नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर उसका अपहरण कर लिया। दोनों आरोपी छात्र को जंगल में ले गए और वहां पर उसे एक पेड़ से बांध दिया। यह छात्र किसी तरह से उनके चुंगल से बच कर भाग निकला और घर पहुंचा।

नशीला पदार्थ सुंघा कर दसवीं के छात्र का अपहरण

छात्र के पिता लोकेश बस्सी ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा एक निजी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को उसकी स्कूल बस छूट गई थी तो वह पैदल ही घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में एक सीएच नंबर की बाइक खड़ी थी। उसके साथ दो युवक भी खड़े थे। इन युवकों ने बेटे के मुंह पर रूमाल रखा और कोई नशीला पदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया।

पूछने पर बता दिया गलत नंबर- ऐसी बची जान

जब बेटे को होश आया तो उसने अपने आप को तारा देवी मंदिर के साथ बने शेड में पाया। होश आने पर एक अपहरणकर्ता ने छात्र से उसके पिता का नंबर पूछा। जिस पर छात्र ने गलत नंबर दे दिया। आरोपी उस नंबर पर फोन करता रहा, लेकिन फोन नहीं हुआ। यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार के उतरते ही खाई में गिरी कार, पंजाब के पर्यटक की गई जान

इस तरह आरोपियों के चंगुल से बचा छात्र

इसी बीच आरोपियों ने उसके हाथ खोल दिए और उसके स्कूल बैग से लंच बाक्स खाने को दिया। मौका देख कर छात्र वहां से भाग निकला और सीधा घर पहुंच कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख