चंबा। हिमाचल प्रदेश नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। आए दिन किसी न किसी तस्कर को पुलिस हावालात की सैर करवाने में सफलता हासिल कर रही है। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां चरस की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
नियमित गश्त पर थी पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग पर पुलिस की एसआईयू टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची
इस दौरान जब पुलिस मंजीर चौक पहुंची तो उनकी नजर वर्षाशालिका के पास खड़े एक युवा पर पड़ी। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और वर्षाशालिका के अंदर चला गया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने पूछताछ कर तलाशी की।
आरोपी की पहचान
तलाशी के दौरान युवक के पास से 510 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया और चरस को भी कब्जे में ले लिए गया। आरोपी की पहचान मान सिंह के रूप में की गई है जो कि चंबा के तहत आते चुराह का रहने वाले है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगन में बर्फ पर फिसली महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी के खिलाफ किहार पुलिस थाने में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसका वितरण किसे किया जाना था।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
साथ ही उन्होंने कहा कि, जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा और जिले में सक्रिय चरस माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।