सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज मामले का पता चलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पति अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि उसे बाद में कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या किस इरादे से की है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
खून से लथपथ महिला को किसने देखा
दरअसल यह घटना पांवटा साहिब के शिवा कॉलोनी में बीती आधी रात को हुई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला की दोनों बेटियां मां के कमरे में पहुंची। दोनों बेटियों ने मां को खून से लथपथ पड़े हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। बेसुध हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले मक्की के खेत में मिली बच्ची: पोस्टमार्टम आज
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि शिवा कॉलोनी में आधी रात को सोहन ने अपनी पत्नी रक्षा देवी की डंडे पीट पीट कर हत्या कर ली। इस कृत्य को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। रात को जब वह घर से बाहर निकला तो गेट खुलने की आवाज से दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटियां जाग गई और मां के कमरे में पहुंची। मां को खून से लथपथ देख कर उसे तुंरत ही अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
कब हुआ पति गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रात को पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति सोहन को सुबह पांच बजे के करीब बांगरन चौक से धर दबोचा। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल जुन्गा से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने किस धारा में दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जिस डंडे से महिला को मौत के घाट उतारा था, उस डंडे को भी बरामद कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में फिर आई बाढ़: घरों में घुसा पानी- लोग भागने को मजबूर
आखिर क्यों पति ने मौत के घाट उतारी पत्नी
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या क्यों की। प्रथम दृश्टयता में यह मामला घरेलू हिंसा का लग रहा है। जिसमें पति ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। मौत के असली कारणों का पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। जिसके बाद यह साफ होगा कि आखिर पति ने खुंखार रूप धारण कर अपनी ही पत्नी की जान क्यों ली।
यह भी पढ़ें: समारोह के लिए हिमाचल आया था परिवार, जवान बेटे की देह के साथ लौटा वापस
रक्षाबंधन के दिन घर में पसर गया मातम
आज रक्षाबंधन के दिन सोहन के घर में मातम पसर गया है। जहां बीते रोज ही रक्षा देवी और उसकी दोनों बेटियांे ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने की तैयारी कर रखी थी। उससे कुछ ही घंटे पहले हैवान बने पति ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया।
दो बेटियां रह गई अकेली
बता दें कि सोहन और रक्षा देवी की दो बेटियां अब इस दुनिया में अकेली रह जाएंगी। मां की मौत के बाद आज नहीं तो कल उनके पिता सोहन को भी कानून सजा सुना देगा और उसे जेल हो जाएगी। ऐसे में अब इन दो बेटियों का कौन सहारा बनेगा।