#अपराध

November 17, 2024

हिमाचल: हैंड ब्रेक लगाना भूला चालक, खाई में जा गिरी कार; अंदर बैठी थी महिला

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसांे में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक कार के खाई मंे गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। यह हादसा कार चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

खाई में लुढ़की कार

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में एक चालक अपनी कार की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। जिसके चलते कार में बैठी महिला के साथ ही कार लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कालथ गांव के पास बने एक ढाबे पर हुआ है। यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश

ढाबे के पास रोकी थी कार

मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय सैना देवी निवासी गांव पंजौड़ शिलाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला सैना देवी घर में ही गिरने से चोटिल हो गई थी। जिसके चलते उसके परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह कालथ गांव में एक ढाबे के पास से गुजर रहे थे तो चालक ने ढाबे के पास गाड़ी रोक दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, बड़ी खेप के साथ शख्स धरा लाखों में है कीमत

महिला की मौत

गाड़ी में सवार अन्य लोग ढाबे पर खाना खाने चले गए। इसी दौरान अचानक गाड़ी लुढ़क कर गहरी खाई मंे जा गिरी। माना जा रहा है कि चालक ने गाड़ी की हैंड ब्रेक नहीं लगाई थी। जिसके चलते ही यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पत्नी के हवाले छोड़ गया बेटा-बेटी, क्लास में पढ़ाते हुए गिरा इंस्ट्रक्टर

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। वहीं एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि महिला के आश्रितों को 25000 रुपए की फौरी राहत राशि जारी की गई है। बताया जा रहा है कि महिला का बेटा शिमला में टैक्सी चलाता है और इन दिनों घर आया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस से फिर होगा खेला! महाजन का दावा- जब चाहें गिरा सकते हैं सरकार

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख