#अपराध

August 2, 2024

खड्ड किनारे एक साथ पड़े मिले 2 सगे भाइयों के श.व

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन अपराधिक मामले बढ़ते हुए दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच ताज़ा मामला प्रदेश के सिरमौर से सामने आया है। जहां दो सगे जवान भाइयों के शव संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मामला ह्त्या का है या कोई हादसा पेश हुआ है, फिलहाल इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

स्थानीय लोगों ने देखे शव

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेहरूवाला में स्थानीय लोगों ने खड्ड के पास दो शव संदिग्ध अवस्था में देखे थे। शवों को देख सभी लोग हैरान रह गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। यह भी पढ़ें: NIT हमीरपुर की निर्माणाधीन बिल्डिंग से नीचे गिरा शख्स, नहीं बचाया जा सका सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया। साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय नाथी राम और 30 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है- जो कि पांवटा साहिब के रहने वाले थे।

खड्ड से दूर पड़े मिले शव

बताया जा रहा है कि, बीते गुरुवार रात पांवटा साहिब क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई थी। जिस वजह से खड्ड में पानी का स्तर काफी अधिक ऊपर आ गया था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों शव पानी से काफी दूर अलग-अलग पड़े हुए थे। इसलिए यह कह पाना भी मुश्किल है कि दोनों की मौत एक हादसा है।

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच

मामले की पुष्टि करते हुए ASP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने कहा है कि मेहरूवाला में खड्ड के पास दो सगे भाईयों के शव संदिग्ध अवस्था में पाए गए हैं। जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन जगह फटा बादल: भूकंप भी आया, 52 लोग लापता अभी तक मौत की वजह असली वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख