#अपराध

July 19, 2024

हिमाचल में तीन तलाक: अरेस्ट हुआ आरोपी- करता था इस चीज की डिमांड

शेयर करें:

सिरमौर। केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के बावजूद भी आए दिन इससे संबंधित मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने और उसे तीन तलाक देने का आरोप लगाया है।

अरेस्ट कर लिया गया है आरोपी

वहीं, पुलिस ने महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम शाहरुख़ खान बताया गया है, जो कि पुरुवाला कांशिपुर (नजद कब्रिस्तान) तहसील पांवटा साहिब का रहने वाला है।

ससुराल वाले भी करते थे बुरा व्यवहार

महिला द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार पति के अलावा अन्य ससुराल वाले भी उसके साथ बुरा व्यवहार किया करते थे। यह भी पढ़ें: गोद में 4 साल की बेटी, थैले में भरा था नशा; अमृतसर से हिमाचल पहुंच गया शख्स वहीं, पति द्वारा बार-बार दहेज़ की मांग किए जाने पर पीड़िता महिला ने उसे यहां तक कह दिया था कि वह मायके से दहेज नहीं ला सकती।

कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

महिला के मुताबिक़ उसकी इसी बात पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। बहरहाल, पुलिस थाना माजरा में आरोपी पति शाहरुख़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

जांच में जुटी है पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने कहा है कि दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें जल्द ही आरोपी के खिलाफ जांच पूरी करके मामले में नियमानुसार कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख