नाहन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। यहां अक्सर वाहनों की तेज रफ्तार हादसों का कारण बनती है। तेज रफ्तार वाहन चालक अपने साथ साथ अन्य लोगों की जान पर भी भारी पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला के कालाअंब से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार टिप्पर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।
दोस्त को छोड़े जा रहे थे दो युवक
बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। जो रात के समय कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कालाअम्ब.सुकैती रोड पर एक टिप्पर ने स्कूटी पर सवार इन तीनों को टक्कर मार दी और कुचलते हुए आगे निकल गया। इस हादसे में कालाअंब निवासी सुभाष कुमार की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त नीतिन कुमार और पियुष घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के दोस्त ने लूटी भतीजी की आबरू, प्रेगनेंट हुई तो हुआ खुलासा
टिप्पर की टक्कर से एक युवक की मौत
पुलिस के पास दर्ज शिकायत में स्थानीय निवासी नीतिन कुमार ने बताया कि वो देर रत को जब अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, उसी दौरान सुभाष ने उसे स्कूटी पर घर छोड़ने के लिए कहा। ऐसे में पियूष भी उन दोनों के साथ स्कूटी पर बैठ गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के साथ बागीचे में गया था शख्स, ऊपर आ गिरा पेड़, पसरा मातम
नीतिन के अनुसार अभी यह लोग 500 मीटर आगे ही गए थे कि अचानक एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में सुभाष की मौके पर ही मौत गई। जबकि मैं और पियुष घायल हो गए।
हिरासत में लिया ट्रक चालक
पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना लगभग रात 12 बजे के आसपास की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शख्स ने साथी को भेज दिया परलोक, सिर पर दे मारा गैस सिलेंडर
पुलिस ने स्कूटी को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक कमल हसन को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में आगामी करवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 9वीं की छात्रा को एक दोस्त ने मिलने बुलाया और दो ने लूटी आबरू