#अपराध

October 17, 2024

हिमाचल: बाइक पर नशा बेचने निकले 24/25 साल के दो सगे भाई, जानें कैसे पकड़े

शेयर करें:

राजगढ़ (सिरमौर)। हिमाचल में नशे का दलदल अब और गहरा होता जा रहा है। इसमें जहां कई युवा पूरी तरह से धंस चुके हैं, वहीं कई युवा पैसा कमाने के लालच में नशे का कारोबार करने में जुट गए हैं। हालांकि पुलिस इन नशा तस्करों पर आए दिन शिकंजा कसती है और कई तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुकी है। बावजूद इसके प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

कहां का है मामला

ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां दो सगे भाई नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए हैं। बड़ी बात यह है कि दोनों ही अभी मात्र 24 और 25 साल के हैं। पढ़ने लिखने की उम्र में इन नौजवानों का नशा तस्करी के धंधे में उतरना चिंता का विषय बन जाता है। पुलिस ने दोनों नशा तस्कर भाईयों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पड़ोसी ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया था मुंह काला, अब हुआ अरेस्ट

कैसे हुआ पुलिस को शक

दरअसल राजगढ़ पुलिस थाना की टीम को यह सफलता उस समय मिली, जब पुलिस ने हाब्बन सड़क पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक सीएच नंबर की बाइक वहां पर पहुंची। इस बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस को देख कर दोनों ही युवक घबरा गए। जिस पर पुलिस को इन पर शक हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा का मुख्य साथी गिरफ्तार, ऐसे चलता था चिट्टे का खेल

कितना मिला नशा

पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से पुलिस को 982 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दोनों सगे भाई हैं। जिनकी पहचान 25 वर्षीय कपिल कुमार और 24 वर्षीय वीरेंद्र निवासी टपरोली, तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने कर दिया पति के साथ ‘खेला’ – पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

क्या कहते हैं एएसपी सिरमौर

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: रोजी रोटी के लिए चलाता था ट्रैक्टर, उसी के नीचे दब गया शख्स आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर उनसे चरस के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने का भी प्रयास करेगी कि दोनों आरोपी इस चरस की खेप को कहां से लाए थे और आगे इसे कहां बेचने जा रहे थे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख