सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक एक निजी कंपनी मे नौकरी करता था। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप मे हुई है - जो कि पांवटा साहिब उपमंडल के बातामंडी का रहने वाला था।
बेटे के कमरे में गए परिजन
बताया जा रहा है की जब मुकेश के परिजन उसके कमरे में उसे बुलाने गए- तो वह हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि मुकेश का शव कमरे मे फंदे से लटका हुआ है। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सात महीने पहले हुई थी शादी, डेंगू ने छीन लिया सुहाग
फंदे से लटका मिला शव
घर पर शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
फिलहाल, पुलिस टीम को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस टीम ने परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: परिवार को अकेला छोड़ गया 28 वर्षीय जवान बेटा, दूसरी मंजिल पर ल*टका मिला
मौत के कारणों का खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीना ने कहा कि अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।