सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस थाना पहुंच गई। इस सुसाइड नोट में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं।
मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद से महिला का पति लापता भी बताया जा रहा है। जिसकी जांच में अब पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को पांवटा साहिब निवासी भूपेंद्र सिंह एक होटल में काम करता है। इसी होटल के 2 कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह की इन दोनों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों ने उसे पीटा। इससे भूपेंद्र सिंह को काफी चोटें आई और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
पुलिस पर आरोप
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सुसाइड नोट में लिखा है कि इस घटना की सूचना के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जिससे आहत होकर व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया है। भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता ने इस बात का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे
क्या कहना है पत्नी का
भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता ने बताया कि उसका पति घर पर नहीं है और कमरे में एक सुसाइड नोट लिखकर कहीं चला गया है। इस नोट में पति ने कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के बारे में लिखा है साथ ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाएं है। सरिता ने बताया कि सुसाइड नोट देखकर वह तुरंत पुलिस थाना पहुंच गई और इसके बारे में शिकायत दर्ज करवा ली गई है।
पुलिस ने तेज की छानबीन
वहीं पुलिस को इस बाबत सूचना मिलने के बाद व्यक्ति का पता लगाने के लिए CCTV खंगाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने गोविंदघाट बैरियर के पास CCTV खंगाला जिसमें भूपेंद्र पैदल कुल्हाल उत्तराखंड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने टीमों को गठित कर उत्तराखंड की तरफ भेज दिया है। वहीं, ASP अदिति सिंह ने बताया है कि पुलिस लापता की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मारपीट मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है।