सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस अब तक नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है, बावजूद नशे का यह कारोबार खत्म ही नहीं हो रहा है।
नशे के इस धंधे में अब महिलाएं और युवतियां भी उतर चुकी है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से भी सामने आया है। यहां एक महिला को नशे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों को अकेला छोड़ गया 14 साल का बेटा, एक गलती पड़ी भारी
घर से नशा बेचती थी महिला
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आते माजरा पुलिस थाना की टीम ने एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। महिला घर से ही नशे का धंधा चलाती थी।
इसी बीच जब महिला ग्राहक का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक उसके घर में पुलिस आ धमकी और महिला को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रात को खाई में गिरा वाहन, सुबह लगा पता; दो घरों के बुझ गए चिराग
पुलिस को मिली नशे की खेप
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि माजरा के गांव परूवाला कांशीवाला में महिला चरस का कारोबार करती है। जिसके बाद पुलिस थाना माजरा ने एक टीम का गठन किया और महिला को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने अचानक से महिला के घर में दबिश दी। तलाशी लेने पर महिला के घर से पुलिस को 145 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
50 साल है आरोपी महिला की उम्र
आरोपी महिला की पहचान 50 वर्षीय शादिका निवासी गांव व डाकघर पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।