नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां नाहन शहर के समीप जंगल में एक युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकती मिली है। दोनों ने एक ही पेड़ से लटकते हुए शव मिले हैं। खबर से फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
सुनसान जगह पर पेड़ से युवक युवती के शव लटके मिले
युवक युवती ने एक साथ लटक कर अपनी जान दी है, या फिर उन्हें यहां लटकाया गया है। इस बात का खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के शव ऐसी जगह पर मिले हैं, जहां पर कोई आता जाता नहीं है। मृतक युवक और युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
क्षत विक्षत हो चुके हैं शव
मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि दोनों ने करीब दो से तीन दिन पहले आत्महत्या की होगी ।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्य में महंगा हुआ डीजल-पेट्रोलः सुक्खू सरकार पर सभी की निगाहें
दोनों के शव क्षत विक्षत हो चुके हैं और उनसे भारी दुर्गंध आ रही है। पुलिस अभी तक इस मामले का आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है। हालांकि पुलिस अन्य संभावनाओं को भी नकार नही रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
आत्महत्या के लिए युवक युवती ने चुनी सुनसान जगह
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो युवक और युवती कच्चे मार्ग से होते हुए पाइपलाइन पहुंचे और उन्होंने एक ऐसी जगह का चुना, जहां कोई आता जाता नहीं है। शनिवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने पहले एक शव को शीशम के पेड़ से लटके देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर दो शव मिले।
मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे ग्रामीण
ग्रामीण इस आत्महत्या मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई बार जब प्रेम परवान नहीं चढ़ता है तब भी लड़के और लड़कियां इस तरह से खौफनाक कदम उठा लेते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की दो सीटें लगभग फाइनल, एक पर चल रही माथापच्ची; जानें
पुलिस मृतकों की शिनाख्त का कर रही प्रयास
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की गहनता से जांच की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वालों ने पीट दिए पंजाबी NRI: बोले- कंगना पर हाथ कैसे उठाया था ?
वहीं मृतकों की पहचान के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थानों को भी सूचित कर दिया गया है साथ ही मौके पर सर्च ऑपरेशन भी जारी है।